इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच इन्दौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का दूसरा दिना समाप्त हो गया। भारत ने 557 रनो पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी, न्यूजीलैंड ने बिना किसी नुकसान के 28 रन बनाए। जिसके बाद आज का खेल का खत्म हो गया।
इंडिया-न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट में कप्तान विराट कोहली के 211 और अंजिक्य रहाणे के शानदार 188 रन की बदौलत भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी पांच विकेट पर 557 रन बनाकर घोषित की। भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, रोहित शर्मा ने भी अर्धशतक लगाया। उनके साथ रविंद्र जडेजा 17 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने चौथे विकेट के लिए कोहली और रहाणे ने यादगार साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
कोहली ने 366 गेंदों का सामना कर 211 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 20 चौके लगाए। वहीं, रहाणे ने 381 गेंदों का सामना किया। 18 चौके और चार छक्के की मदद से उन्होंने 188 रन जोड़े, लेकिन दोहरे शतक से महज 11 रन दूर रह गए। इससे पहले, शनिवार के अपने स्कोर 267 पर तीन विकेट से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम ने दूसरे दिन के पहले सत्र में कोई भी विकेट नहीं गंवाया। कल (शनिवार) के नाबाद बल्लेबाज कोहली और रहाणे ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को जमकर छकाया। कोहली अपना शतक कल ही पूरा कर चुके थे, जबकि रहाणे ने दूसरे दिन अपना शतक पूरा किया। इन दोनों बल्लेबाजों ने अभी 81 ओवरों में 3.18 की औसत से रन जोड़े।
इंडिया-न्यूजीलैंड टेस्ट में दोनों के बीच यह चौथे विकेट के लिए भारत के लिहाज से पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी है। पहले दिन भारत ने मुरली विजय (10), गौतम गंभीर (29) और चेतेश्वर पुजारा (41) के विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद कीवी गेंदबाज कोई और विकेट हासिल नहीं कर सके। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बाउल्ट, मिशेल सेंटनर और जीतन पटेल ने एक-एक विकेट लिया। न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनिंग में उतरे मार्टिन गुप्टिल 30 गेंदों में 2 चौकें और 1 छक्का लगाकर 17 रन बनाकर खेल रहे है और दूसरे बल्लेबाज टॉम लैथम 24 गेंदो पर 6 रन बनाकर खेल रहे है। न्यूजीलैंड ने बिना किसी नुकसान के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 28 रन बनाए।