भारत पाक के बीच सीमा पर तनाव बढ़ाने के बाद अब पाकिस्तारन ने सांस्कृसतिक स्तकर पर भी परेशानी खड़ी करने का मन बनाया है। वह मोहनजोदड़ो में मिली कांसे की एक प्रतिमा ‘डांसिंग गर्ल’ को ‘भारत से वापस लेने’ की योजना बना रहा है। 4,500 साल पुरानी इस कलाकृति के बारे में मशहूर ब्रिटिश पुरातत्वतवेत्ता मार्टिमर व्ही लर ने कहा था, ”उसके जैसा कोई नहीं, मेरे ख्या ल से, पूरी दुनिया में।’ 10.5 सेंटीमीटर लंबी यह इस प्रतिमा को 1926 में ब्रिटिश पुरातत्ववेत्ताप अर्नेस्टन मैके ने सिंध में सिंधु घाटी सभ्य ता के प्राचीन शहर, मोहनजोदड़ो से निकाला था। फिलहाल यह प्रतिमा नई दिल्लीट स्थित नेशनल म्यूमजियम में रखी गई है। पाकिस्ताानी मीडिया में रविवार को आई खबरों के अनुसार, पाकिस्ताखन नेशनल काउंसिल ऑफ द आर्ट्स के महानिदेशक सैयद जमाल शाह ने कहा है कि यह मूर्ति UNESCO संधि के तहत मांगी जाएगी। उन्होंहने कहा कि इस संबंध में पहली बार भारत सरकार से काेई मांग की जा रही है और ‘डांसिंग गर्ल को वापस मांगने का उद्देश्यभ विरासत की रक्षा करना है।”
अगले पेज पर पढ़िए- कब मिली थी ये प्रतिमा, और क्या है इसकी खासियत