‘आप’ पर एक और गाज, MLA नरेश बालियान पर जान से मारने की धमकी का केस दर्ज

0
नरेश बालियान

दिल्ली के उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी के MLA नरेश बालियान और उनके सहयोगी पर किसी को मारने पीटने का केस दर्ज किया गया है। इस काम में उनके सहयोगी ने भी मदद की,मोहन गार्डन आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष ने नरेश और उनके सहयोगी पर कार्यालय में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

इसे भी पढ़िए :  ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के आस-पास उड़ान भरने पर प्रतिबंध

विधायक के एक सहयोगी की ओर से भी आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। उत्तम नगर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  पुलिस के अनुसार आरडब्ल्यूए अध्यक्ष हेनरी जार्ज सपरिवार मोहन गार्डन इलाके में रहते हैं। पुलिस को दी शिकायत में हेनरी ने आरोप लगाया है कि रविवार दोपहर वह अपने कार्यालय में बैठक कर रहे थे। इसी दौरान उत्तम नगर से विधायक नरेश बालियान अपने कुछ सहयोगियों के साथ उनके कार्यालय में आए और कहासुनी करते हुए मारपीट की।

इसे भी पढ़िए :  बक्सर के डीएम मुकेश पांडे ने गाजियाबाद में ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी

विधायक की ओर से महेंद्र का आरोप है कि वह विधायक और अन्य लोगों के साथ आरडब्ल्यूए के कार्यालय के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान हेनरी जार्ज ने गाली देनी शुरू कर दी। विरोध करने पर हेनरी और उनके कुछ सहयोगियों ने उन लोगों के साथ मारपीट की। जिला पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

इसे भी पढ़िए :  बिहार- एक साल में 3178 कत्ल, पढ़िए सभी आंकड़े