‘आप’ पर एक और गाज, MLA नरेश बालियान पर जान से मारने की धमकी का केस दर्ज

0
नरेश बालियान

दिल्ली के उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी के MLA नरेश बालियान और उनके सहयोगी पर किसी को मारने पीटने का केस दर्ज किया गया है। इस काम में उनके सहयोगी ने भी मदद की,मोहन गार्डन आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष ने नरेश और उनके सहयोगी पर कार्यालय में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

इसे भी पढ़िए :  कोबरापोस्ट एक्सक्लूसिव: निलंबित दलित जज का आरोप हाई कोर्ट जज ने की जातिगत टिप्पणी और मारपीट

विधायक के एक सहयोगी की ओर से भी आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। उत्तम नगर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  पुलिस के अनुसार आरडब्ल्यूए अध्यक्ष हेनरी जार्ज सपरिवार मोहन गार्डन इलाके में रहते हैं। पुलिस को दी शिकायत में हेनरी ने आरोप लगाया है कि रविवार दोपहर वह अपने कार्यालय में बैठक कर रहे थे। इसी दौरान उत्तम नगर से विधायक नरेश बालियान अपने कुछ सहयोगियों के साथ उनके कार्यालय में आए और कहासुनी करते हुए मारपीट की।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल साहब का ये वीडियो देखकर, आप हंसते - हंसते हो जाएंगे लोट पोट

विधायक की ओर से महेंद्र का आरोप है कि वह विधायक और अन्य लोगों के साथ आरडब्ल्यूए के कार्यालय के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान हेनरी जार्ज ने गाली देनी शुरू कर दी। विरोध करने पर हेनरी और उनके कुछ सहयोगियों ने उन लोगों के साथ मारपीट की। जिला पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

इसे भी पढ़िए :  चाचा शिवपाल से 'चाय पर चर्चा' के बाद बोले अखिलेश- पार्टी में कोई झगड़ा नहीं, हम साथ-साथ हैं