केजरीवाल आज गुजरात में करेंगे चुनावी रैली का शंखनाद

0
केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज शनिवार को एक दिन का गुजरात दौरा करेंगे आज वह अपने परिवार के साथ सोमनाथ मंदिर में दर्शन भी करेंगे। दर्शन के बाद वहा वहा पर 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पार्टी के चुनावी अभियान की आधिकारिक शुरआत भी करेंगे। केजरीवाल के आज दोपहर गिर-सोमनाथ जिले में सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने का भी कार्यक्रम है। जिसके बाद वह पार्टी का प्रचार अभियान शुरू करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  'ग्लोबल थिंकर्स' की लिस्ट में शामिल सुषमा स्वराज, पीएम मोदी ने दी बधाई

केजरीवाल जूनागढ़, गिर-सोमनाथ और राजकोट जिले के कुछ गांवों का भी दौरा करेंगे और किसानों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे. मुख्यमंत्री के साथ पार्टी सहयोगी कुमार विश्वास भी होंगे। पार्टी द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक, केजरीवाल और विश्वास सुबह विमान से राजकोट हवाईअड्डा पहुंचेंगे। उनकी इस यात्रा के दौरान दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी होंगे. पार्टी सूत्रों ने कहा कि आप के ये तीनों नेता अपने परिजनों के साथ यहां आएंगे।

इसे भी पढ़िए :  बॉलीवुड सितारों पर टूटा डेंगू का कहर , विद्या बालन बीमार, निशाने पर शाहिद