दिल्ली: रणवीर सिंह और वाणी कपूर अपनी आगामी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘बेफिक्रे’ का ट्रेलर आज शाम ऐफिल टावर पर जारी किया और प्रचार की अपनी तरह की इस पहली रणनीति को लेकर कहा कि उन्हें सब कुछ सपने सरीखा लग रहा है।
‘बेफिक्रे’ के ट्रेलर लांच के अलावा यह रणवीर के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि इसका निर्देशन उनके संरक्षक आदित्य चोपड़ा ने किया है। ट्रेलर सोमवार की रात को जारी किया गया।
अभिनेता ने कहा, ‘‘यह असल में बहुत अद्भुत लग रहा है। मेरी फिल्म का ट्रेलर ऐफिल टॉवर पर जारी किया जा रहा है और यह आदित्य चोपड़ा की फिल्म है।’’ रणवीर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जो कुछ हो रहा है मुझे उसपर विश्वास नहीं हो रहा है। फिर से मेरी जिंदगी में ऐसी चीजें हो रही हैं जिन्हें लेकर मुझे भरोसा नहीं हो रहा। इसलिए ट्विटर पर मेरे परिचय में लिखा है कि मैं एक सपना जी रहा हूं।’’ रणवीर ने यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से ही अपने फिल्म करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद भी उन्होंने प्रोडक्शन हाउस के लिए ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’, ‘किल दिल’ और ‘गुंडे’ जैसी कई फिल्में की हैं।
अगले पेज पर ट्रेलर देखिए
वाणी ने भी यशराज की ही फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ से फिल्म करियर की शुरूआत की थी।
28 साल की अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मैं घबरायी हुई हूं, डरी हुई हूं, उत्साहित हूं और शाम शुरू होने को लेकर बेताब हूं। मुझे नहीं लगता कि मुझे जैसा महसूस हो रहा है, उससे कुछ और बेहतर हो सकता है। और यह सच में मेरी जिंदगी में हो रही सबसे ऐतिहासिक चीज है।’’ कार्यक्रम का आयोजन एफिल टावर की पहली मंजिल पर बने बैंक्वेट में हुआ।
‘बेफिक्रे’ भारत में नौ दिसंबर को रिलीज होगी।