एक पुरुष राजनीतिज्ञ से हाथ मिलाने की अफवाहों ने ईरान की उपराष्ट्रपति के लिए परेशानियां खड़ी कर दी हैं। लोग उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। न्यूज चैनलों ने खबर दिखाई कि ईरान की उपराष्ट्रपति मसूमेह एबतेकार ने एक बैठक के दौरान पुरुष मंत्री के साथ हाथ मिलाया। इस खबर के सामने आने के बाद से ईरान में हंगामा मच गया। हालांकि चैनलों द्वारा दिखाई गई यह खबर गलत है। असल में मसूमेह ने जर्मनी की महिला पर्यावरण मंत्री बारबरा हेंडरिक्स से मुलाकात की थी, जिनका पहनावा पुरूषों की तरह था। बारबरा ने इस बैठक में एक सूट पहना हुआ था और उनके बाल भी छोटे हैं। मालूम हो कि ईरान में एक धार्मिक महिला द्वारा किसी पराए पुरुष को छूने पर पाबंदी है। ईरानी अखबारों ने खबर दी कि बारबरा एक महिला हैं, लेकिन ‘पुरुष की तरह दिखती हैं।’
तेहरान के एक पत्रकार ने ट्वीट किया, ‘इस हैंडशेक ने कट्टरपंथी मीडिया और सोशल नेटवर्किंग पेजों पर कुछ घंटों तक काफी कोहराम मचाया। उनको लगा कि जर्मनी की मंत्री एक पुरुष हैं। एबतेकार की जिस सख्ती से आलोचना हुई उसके कारण पहले से ही काफी विवादित मानी जा रही यह बैठक और भी आलोचनाओं में घिर गई है। बारबरा को अपने देश जर्मनी में ‘आतंकवादी’ के साथ जुड़ने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था।’
अगले पेज पर पढ़िए- क्या है एबतेकार का बैकग्राउंड
































































