अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा है कि वो आतंकवादियों को भारत में जाने से रोके। अमेरिका के विदेश विभाग ने पाकिस्तान से कहा है कि वो सरहद के पास के इलाकों में आतंकवादियों की पहुंच को बंद करे। पाकिस्तान के अखबार ‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी से प्रेस ब्रीफिंग में जमात-उद-दावा के मुखिया हाफिज सईद के हालिया बयान के बारे में पूछा गया था। इसके जवाब में किर्बी ने बुधवार को कहा, ‘मैं किसी भी रूप में एक माने हुए आतंकी के बयान को गरिमा नहीं देने जा रहा।’
किर्बी ने कहा, ‘हम पाकिस्तान के साथ काम करना जारी रखेंगे, साथ ही पाकिस्तान से अपील करेंगे कि वो सरहद के पास के क्षेत्रों को आतंकवादियों या आतंकी संगठनों की पहुंच से दूर रखे।’
अमेरिका पहले भी पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहता रहा है। बता दें कि अगस्त में विदेश विभाग की ब्रीफिंग में उपप्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा था, ‘हमारा मत इस मामले में पाकिस्तान सरकार के उच्च स्तर के साथ बहुत स्पष्ट है कि वो आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करें। इनमे वो आतंकी संगठन भी शामिल हैं जो पड़ोसी देशों को निशाना बनाते हैं। साथ ही आतंकियों के सभी सुरक्षित ठिकानों को भी बंद किया जाए।