बार बालाओं के साथ अश्लील डांस का वीडियो वायरल, तीन पुलिसवाले सस्पेंड

0
सस्पेंड
प्रतिकात्मक तस्वीर

दशहरे के मौके पर बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने पर बिहार पुलिस के एक थानेदार समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। ये घटना भोजपुर जिले के कोईलवर थाने की है। यहां दशहारे के मौके पर बार बालाओं का डांस हो रहा था। इसमें थानेदार सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे। डांस का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और तीन पुलिसवालों पर निलंबित कर दिया गया।

भोजपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) क्षत्रनिल सिंह ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया कि कोइलवर थाना प्रभारी संजय शंकर, सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) देवचंद्र सिंह और सिपाही भूषण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  रेपिस्ट राम रहीम के डेरे में सर्च ऑपरेशन की तैयारी शुरु, 10 हिस्सों में बांटा गया डेरा

गौरतलब है कि विजयदशमी के मौके पर कोइलवर पूजा समिति सरस्वती कला केंद्र ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में बार-बालाओं के साथ थानेदार की उपस्थिति में पुलिसवालों ने भी जमकर ठुमके लगाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होते ही तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि ये कार्रवाई वीडियो फुटेज की पुष्टि के बाद हुयी है। सू़त्रों ने बताया कि एक पूजा समिति ने वियजादशमी के अवसर पर कोईलवर चौक पर एक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस आयोजन के दौरान तीन पुलिसकर्मियों ने वर्दी की इज्जत को ताक पर रखकर, बार बालाओं के साथ अश्लील डांस किया। उनकी ये करतूत कैमरे में कैद हो गई, आखिरकार ये वीडियो वायरल हुआ। जिसके बाद तीनों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  बाढ़ से जूझ रहा बिहार, लालू बोले 'बाढ़ नहीं ये है गंगा मैया का आर्शीवाद'

आईजी ने कहा, ‘भोजपुर के पुलिस अधीक्षक को भी इन पुलिस कर्मियों के अनुचित अचारण के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने के लिए कहा गया है। हम किसी कीमत पर ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं करेंगे जिसमें एचएचओ सहित पुलिसकर्मी सार्वजनिक रूप से एक मंच पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  जेडीयू की बैठक खत्म,तेजस्वी यादव पर लिया जाएगा चार दिन बाद फैसला

नीचे वीडियो में देखिए बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते वाराणसी के पुलिसवाले 

एक और वीडियो देखिए – वडोदरा में वर्दी पहनकर बार डांसर के साथ अश्लील डांस करते कुछ पुलिसकर्मी