रामपुर के टांडा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कलयुगी पति ने अपनी पत्नी की आबरू सरेआम नीलाम की। वो भी महज़ कागज़ के कुछ टुकड़ों की खातिर।
दरअसल रामपुर के थाना टांडा में लगभग 6 माह पहले लुकमान ने अपनी हैसियत के हिसाब से अपनी बहन की शादी टांडा में की थी और दान दहेज भी दिया शादी के दो माह बाद ही जब उसकी बहन ईद पर घर आई और उसने आप बीती सुनाई तो सब के होश उड़ गए । पीड़ित शाइस्ता ने बताया की उसके पति का दोस्त मुल्ला मुशर्रफ अक्सर उसके घर आता रहता था और एक दिन शाइस्ता का कलयुगी पति शाइस्ता को दवाई दिलवाने के बहाने मुल्ला मुशर्रफ के घर ले गया जहाँ मुल्ला मुशर्रफ ने शाइस्ता से तमंचे के बल पर रेप किया पीडिता ने इसका घर आकर विरोध किया तब पति और ससुरल वालों ने यह कहकर बात खत्म कर दी की कुछ नहीं वो हमारे घर का खर्चा चलाता है।
शाइस्ता ईद पर अपने मायके आई और सारी आप बीती बताई जिसपर शाइस्ता के भाई लुकमान ने शाइस्ता के पिता को टांडा जाकर रेप का केस दर्ज करने की बात की मगर टांडा पुलिस का कारनामा देखिए रेप के बदले दहेज उत्पीडन में केस दर्ज कर दिया । उसके बाद जब पीडिता की सुनवाई नहीं हुई तो वो पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी से जाकर मिली और पुलिस अधीक्षक ने रेप का केस दर्ज करने के आदेश दिए जिस पर पीडिता के बयान के आधार पर रेप का मुकदमा दर्ज हो गया मगर 3 महीने बीत गए है। टांडा पुलिस इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं कर पाई है और जबकि आरोपी पति और आरोपी मुल्ला मुशरफ खुले आम घूम रहे है और पीडिता को धमका भी रहे है पीडिता का कहना है की आरोपी सट्टे का काम करता है और पुलिस से उसके अच्छे सम्बन्ध है जिसके कारण टांडा पुलिस कारवाही नही कर रही है और पुलिस अधीक्षक भी इस मामले में चुप है।
































































