गुजरात में केजरीवाल का पाटीदारों ने किया विरोध, कहा- कहा-पाकिस्तान रत्न वापस जाओ

0
पाटीदार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की सूरत रैली से एक दिन पहले पाटीदार समुदाय के लोगों ने उनका विरोध किया है। मेहसाना में पाटीदारों ने केजरीवाल के विरोध में रैली निकाली। रैली में उन्होंने काले रंग के पोस्टर पकड़े हुए थे। पोस्टर पर लिखा हुआ था, ‘पाकिस्तान रत्न, वापस जाओ, वापस जाओ’। बता दें, अरविंद केजरीवाल 16 अक्टूबर को सूरत में मेगा रैली को संबोधित करेंगे। इससे पहले शुक्रवार को भी अरविंद केजरीवाल का विरोध देखने को मिला था। उनके विरोध में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी, आतंकी हाफिज सईद और ओसामा बिन लादेन के साथ अरविंद केजरीवाल की फोटो वाले पोस्टर देखने को मिले थे। पोस्टर पर इन सबके साथ केजरीवाल को भी ‘पाकिस्तान का हीरो’ बताया गया।

इसे भी पढ़िए :  श्रीनगर मुजफ्फराबाद बस सेवा कल से शुरू

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, सूरत के कई इलाकों में ऐसे ही कई सारे पोस्टर लगे देखे गए। पोस्टर किसने लगवाए हैं यह फिलहाल साफ नहीं है। आम आदमी पार्टी (आप) का आरोप है कि सभी पोस्टर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लगवाएं हैं। लेकिन बीजेपी का कहना कि उसका पोस्टर्स से कोई लेना देना नहीं है। ये पोस्टर उसी के विरोध में लगे हैं। साथ ही आप का कहना है कि केजरीवाल की रैली वाले पोस्टरों को भी जगह-जगह से उतारा गया था।

इसे भी पढ़िए :  अमानतुल्ला खान पर मेहरबान 'आप', पहले किया निलंबित अब बनाया दिल्ली विधानसभा पैनल अध्यक्ष
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse