अरनब को आतंकियों ने दी धमकी, मोदी सरकार देगी ‘Y’ कैटेगरी की सुरक्षा

0
फाइल फोटो।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली। अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ के एडिटर-इन-चीफ अरनब गोस्वामी को पाकिस्तान के एक आतंकी संगठन से धमकी मिलने के बाद मोदी सरकार ने गोस्वामी को ‘वाई’ कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। इस कैटेगरी के तहत गोस्वामी की सुरक्षा में दो पर्सनल सिक्यूरिटी ऑफिसर सहित 20 सुरक्षाकर्मी 24 घंटे तैनात रहेंगे।

अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स ने गृहमंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से लिखा है कि ‘आईबी की सिफारिश के आधार पर गोस्वामी को धमकी मिलने के बाद सुरक्षा दी जा रही है। उन्हें पाकिस्तानी आतंकियों की तरफ से धमकी मिली थी। उन्हें यह धमकी टाइम्स नाउ पर उन पर की गई टिप्पणी के बाद मिली है।’

इसे भी पढ़िए :  जानिए कैसे कैंसर इलाज के दौरान नौ साल की बच्ची को हुआ HIV

सरकार दो तरह की सुरक्षा प्रदान करती है। एक सुरक्षा पद के आधार पर दी जाती है, वहीं दूसरी धमकी के आधार पर प्रदान की जाती है। पद के आधार पर मिलने वाली सुरक्षा किसी पद पर तैनात व्यक्ति को उसके पद के आधार पर दी जाती है। इसमें केबिनेट मंत्री और सुप्रीम कोर्ट के जज शामिल हैं। वहीं दूसरी कैटेगरी में किसी को मिली धमकी के आधार पर दी जाती है, इसकी सिफारिश आईबी करती है।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल का वादा, दिल्ली को बनाएंगे लंदन जैसा

केंद्र सरकार जेड प्लस, जेड, वाई और एक्स कैटेगरी के तहत सुरक्षा प्रदान करती है। जेड प्लस के तहत दो एस्कॉर्ट वाहन के साथ 40 सुरक्षाकर्मी, जेड के तहत एक एस्कॉर्ट वाहन के साथ 30 सुरक्षाकर्मी, वाई के तहत 20 सुरक्षाकर्मी और एक्स के तहत चार सुरक्षाकर्मी मिलते हैं।

इसे भी पढ़िए :  मंत्री के एस्कॉर्ट वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत

आगे पढ़ें, कितने पत्रकारों को मिली है सुरक्षा?

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse