बिम्सटेक ने भी पाक को लगाई लताड़

0
बिम्सटेक
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

यह तो सार्क सम्मेलन रद होने के साथ ही तय हो गया था कि आतंकियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान दक्षिण एशियाई देशों में अलग-थलग हो गया है। सोमवार को बिम्सटेक देशों ने साफ कर दिया कि इस पूरे इलाके में इस्लामाबाद के साथ खड़ा होने वाला कोई नहीं है। बांग्लादेश, म्यांमार, थाईलैंड, भूटान, श्रीलंका, नेपाल और भारत को मिलाकर बने इस संगठन के घोषणा-पत्र में पाकिस्तान और उसके आतंक प्रेम पर करारा प्रहार किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  मस्जिद जल गई, मदद के लिए यहूदियों ने बढ़ाया हाथ, दी अपने प्रार्थनास्थल की चाबी

दूसरी तरफ, आतंकवाद के मुद्दे पर ईरान और अफगानिस्तान के साथ पाकिस्तान के रिश्ते पहले से ही खराब हो चुके हैं। ऐसे में भारत की कोशिश होगी कि सार्क की उम्मीदों को बिम्सटेक से पूरा किया जाए।
अगले पेज पर पढ़िए – बिम्सटेक के घोषणा पत्र में क्या है

इसे भी पढ़िए :  रूस का दावा : हमारी बमबारी में मारा गया ISIS चीफ़ बगदादी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse