थम्स अप के विज्ञापन से सलमान खान बाहर, पाक कलाकारों के समर्थन की मिली सजा !

0
सलमान खान

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की कोल्ड ड्रिंक के बड़े ब्रैंड थम्स अप की एंबेसडरशिप खत्म कर दी है। सलमान खान पिछले चार साल से थम्स अप के ब्रैंड एंबेसडर हैं। लेकिन इस साल सलमान खान का ये कॉन्ट्रेक्ट रिन्यू नहीं किया गया है। इसके पीछे की वजह सलमान का पाकिस्तानी कलाकारों को समर्थन करना माना जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  जियो के विज्ञापन में पीएम की फोटो इस्तेमाल करने पर रिलायंस को देना होगा जुर्माना

दरअसल बॉलीवुड के दबंग सलमान का कॉन्ट्रैक्ट पिछले महीने खत्म हो गया था और अब कंपनी उनके कॉन्ट्रैक्ट को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है। उद्योग जगत से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सलमान और कंपनी के बीच विज्ञापन के लिए हुआ करार पिछले महीने ही खत्म हो गया था और कंपनी अब इसे आगे नहीं बढ़ाना चाहती है।

इसे भी पढ़िए :  रिहाना ने पोस्ट की न्यूड फोटो, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

आपको बता दें कि सलमान से पहले थम्स अप के ब्रैंड एंबेसडर अक्षय कुमार थे। अक्षय साल 2000 की शुरुआत से ही इसके एंबेसडर थे और 2012 में सलमान को इसका एंबेसडर बना दिया गया था। थम्स अप के अब अगले ब्रैंड एंबेसडर के रूप में रणवीर सिंह का नाम सामने आया है। माना जा रहा है कि अब रणवीर ही थम्स अप के नए ब्रैंड एम्बेसडर होंगे।

इसे भी पढ़िए :  ताशकंद में एनएसजी की सदस्यता पर चीन से होगी बात!