दीपा के गांव में दुरूस्त होगी सड़के,ताकि दौड़ सके BMW

0
दिपा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत की टॉप जिमनास्ट खिलाड़ी दीपा कर्माकर ने कुछ दिन पहले ही तोहफे में मिली BMW X1 कार को लौटाने की बात कही थी। दीपा ने कहा था कि उनके घर तक आने वाली सड़क इस हालत में नहीं कि उस पर BMW कार दौड़ सके। इसलिए उन्होंने BMW वापस करने का फैसला लिया था। लेकिन इस बयान के बाद त्रिपुरा सरकार ने उनके घर तक आने वाली सड़क को रिपेयर करने की प्राथमिकता दी हैं।

इसे भी पढ़िए :  पाक क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका, कई बड़े खिलाड़ियों ने लाहौर में खेलने से किया इनकार!

अगरतला नगर निगम के मेयर प्रफुल्लजीत सिन्हा ने बताया, ‘अभोयनगर (दीपा के घर को जाने वाली सड़क) को अगरतला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से जोड़ने वाली सड़क के नवीनीकरण के साथ-साथ चौड़ा किया जाएगा, जिससे इस BMW गैरेज से बाहर आकर सड़क पर सरपट दौड़ सके।’ सरकार ने इस सड़क के नवीनीकरण कार्य को प्राथमिकता में लेते हुए 78 करोड़ रुपये नामित किए हैं।

इसे भी पढ़िए :  गृहमंत्रालय ने जारी किया एडवाइजरी, अवैध तरीके से रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों कि की जाए पहचान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse