गया रोडरेज केसः जेल से बाहर आते ही रॉकी यादव ने दिखाया अपना रंग, मीडिया से की बदसलूकी

0
गया रोड रेज
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बहुचर्चित गया रोड रेज मामले में आरोपी रॉकी यादव जमानत पर छुटते ही अपना रंग दिखाने लगा है। उसने जेल से बाहर निकलते ही पत्रकारो के साथ धक्कामुक्की की। पत्रकारों से बदसलूकी करने के बाद वो तेजी के साथ वहां से निकल गया।

जेडीयू एमएलसी मनोरमा देवी और कुख्यात अपराधी बिंदी यादव के बेटे रॉकी को पटना हाईकोर्ट ने बुधवार शाम जमानत दे दी थी। रॉकी बहुचर्चित गया रोड रेज मामले में आरोपी है। जमानत मंजूर होने के बाद शुक्रवार की शाम उसे रिहा कर दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  बिहार में फिर से छलकेगा जाम, हाईकोर्ट ने शराबबंदी कानून को किया खारिज

जेल के बाहर पत्रकार उसका इंतजार कर रहे थे। जैसे ही वो जेल से बाहर आया उसने पत्रकारों पर अपना गुस्सा निकाला। उसने पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की की और बदसलूकी करते हुए वहां से एक बाइक पर बैठकर निकल गया।

इसे भी पढ़िए :  केरल: केले में चल रहा था काला खेल, एयरपोर्ट पर जब खुली पोल तो मच गया हड़कंप

बता दें कि उसकी जमानत को खारिज करने के लिए बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करने के संकेत दिए हैं। जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा था कि बिहार सरकार इस घड़ी में सचदेवा परिवार के साथ है। जो कानूनी प्रक्रिया सरकार ने शहाबुद्दीन और राजबल्लभ मामले में उठाया गया है वही कदम सरकार रॉकी यादव के मामले में भी उठाएगी। कानून की किताब में जो भी आखिरी विकल्प होगा सरकार उसका इस्तेमाल करेगी।

इसे भी पढ़िए :  डेरा सच्चा सौदा में तलाशी जारी, 82 पेटी विस्फोटक बरामद हुए
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse