Use your ← → (arrow) keys to browse
बिहार में जिस नंबर पर लोगों से खराब सड़कों की जानकारी देने को कहा गया था, वहां शादी के प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं। बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा जारी किए गए वॉट्सऐप नंबर पर अब तक उनसे शादी के लिए 44,000 प्रस्ताव मिल चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह वॉट्सऐप नंबर तेजस्वी ने खराब सड़कों की जानकारी देने के लिए जारी किया था।
एक अधिकारी ने बताया, ‘भेजे गए कुल 47,000 मेसेज में से लगभग 44,000 मेसेज में तेजस्वी यादव से शादी का प्रस्ताव रखा गया है। सिर्फ 3,000 मेसेज ऐसे हैं जिनमें सड़कों की मरम्मत कराने की बात कही गई है।’
उन्होंने कहा कि ज्यादातर लड़कियों ने अपनी पर्सनल जानकारी शेयर की है जिसमें फिगर से लेकर त्वचा का रंग और लंबाई भी शामिल है, शायद लड़कियों को लगा कि यह तेजस्वी का पर्सनल नंबर है।
Use your ← → (arrow) keys to browse