दिल्ली: आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके मंत्रीमंडल के सारे मंत्रियों ने अपने चल-अचल संपत्तियों की घोषणा किया है। इस घोषणा में कई चौंकाने वाली बात सामने आई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने बेटे और लालू के दोनों मंत्री बेटों से गरीब है। बिहार के मुख्यमंत्री के पास कुल 56 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है। इसमें दिल्ली में 1000 वर्गफुट में बना एक फ्लैट है, जिसकी वर्तमान कीमत 40 लाख रुपये है। इसके अतिरिक्त वह 10 गायों और पांच बछड़ों के भी मालिक हैं।
दूसरी तरफ उनके एकमात्र बेटे निशांत के पास 1 करोड़ 11 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है। मुख्यमंत्री के तीन बैंक खातों में लगभग 78 हजार रुपये जमा हैं और वह दो कार- एक इको स्पोर्ट्स और एक हुंडई की आई-10 के मालिक हैं। मुख्यमंत्री के नाम पर न तो कहीं खेतिहर जमीन है और न ही पटना में उनके नाम पर कोई आवासीय भूखंड है।