दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी बृहन्नमुंबई नगर निगम (BMC) चुनाव में जीतती है तो निगम के कुल बजट का 21 फीसदी हिस्सा मुस्लिमों के लिए खर्च किया जाएगा। ओवैसी के अनुसार मुंबई में कुल आबादी का 21 फीसदी हिस्सा मुस्लिम हैं इसलिए उन पर कम से कम 7,770 करोड़ रुपया खर्च किया जाना चाहिए। ओवैसी ने ये बयान रविवार को दक्षिण मुंबई में अपनी पार्टी के प्रभाव वाले क्षेत्र मदनपुरा में एक रैली में दिया। इसी रैली के साथ ओवैसी ने बीएमसी चुनाव के लिए अपनी पार्टी के अभियान की शुरुआत की।
भारतीय राजनीति में धर्म और जाति का खेल इतना पुराना और गंदा है कि नेता जाति और धर्म के मामलों को वोट के खेल में ले ही आते हैं। यह एक संयोग ही कहिए कि ओवैसी की रैली के एक दिन बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वोट मांगने के लिए जाति और धर्म का उपयोग राजनीति दल नहीं कर सकते हैं। और ऐसा करना गैरकानूनी होगा।