नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बन चुके हैं। विधानसभा में बहुमत साबित करने में सफल रहे हैं। नीतीश कुमार के समर्थन में 131 वोट पड़े, जबकि 108 वोट विरोध में डाले गए। बहुमत साबित करने के लिए 122 वोटों की जरूरत थी।नीतीश कुमार ने बहुमत हासिल करने के बाद लोगों का धन्यवाद किया और साथ ही तेजस्वी यादव के बयान पर भी पलटवार किया। उन्होंने तेजस्वी यादव के “जय श्रीराम” वाले बयान पर बोलते हुए कहा कि कोई उन्हें धर्मनिरपेक्षता सिखाने की कोशिश ना करे। आपको हम बता दे की तेजस्वी ने कहा था की ‘नीतीश अब हे राम से जय श्रीराम’ हो गए हैं।