तेजस्वी यादव बने बिहार के ‘मोस्ट डिमांडिंग बैचलर’, 44 हजार लड़कियों ने भेजा शादी का प्रस्ताव

0
तेजस्वी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव क्या इस वक्त देश के सबसे हॉट बैचलर लीडर बन चुके हैं। जी हां इस लीडर को हजारों लड़कियों ने प्रपोज किया है। खुलासा हुआ है कि रोज सैकड़ों की संख्या में इन्हें शादी के प्रपोजल आ रहे हैं। उनके व्हाट्सएप में पिछले तीन महीने में लगभग 44 हजार शादी के प्रस्ताव आ चुके हैं।

क्रिकेट से राजनीति में आए तेजस्वी फिलहाल बिहार सरकार में सड़क निर्माण विभाग (आरसीडी) संभाल रहे हैं। इसकी शुरूआत तब हुई जब उन्होंने 9470001346 सहायता नंबर लांच किया। इसे उन्होंने सड़कों की स्थिति पर लोगों की शिकायत के लिए लॉन्च किया था। वह चाहते थे कि लोग जर्जर सड़कों की तस्वीरें भेजें ताकि वे उन्हें सही करा सकें। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के एक नेता ने बताया कि कई लड़कियों ने तेजस्वी के सरकारी फोन नंबर पर भी मैसेज भेजकर शादी का प्रस्ताव दिया है।

इसे भी पढ़िए :  एक मंच पर साथ दिखेंगे नीतीश-तेजस्वी

आरसीडी अधिकारियों के अनुसार, हेल्पलाइन नंबर के व्हाट्सएप पर कुल 47 हजार संदेश आए, जिसमें से केवल तीन हजार संदेश जर्जर सड़कों से जुड़े थे। जबकि अन्य 44 हजार संदेश तेजस्वी यादव की शादी के लिए थे।

इसे भी पढ़िए :  अब पटना में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ की नारे

हालांकि, 26 वर्षीय मंत्री को जर्जर सड़कों की तस्वीरों और शिकायतों के साथ उस व्हाट्सएप नंबर पर लड़कियों ने अपने फिगर साइज, रंग और लंबाई को विस्तार से बताया। खैर, लड़कियों का दिल उस वक्त टूट गया जब तेजस्वी ने कहा कि वह अपने माता-पिता के आज्ञाकारी बच्चे हैं और उनके निर्णय के मुताबिक अरेंज मैरिएज करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  दिवाली और छठ के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

11

एक जमाने में  पहतेजस्वी काफी हॉट और स्टायलिश हुआ करते थे, राजनीति में आने के बाद भले ही उन्होंने कुर्ता पैजामा पहनना शुरू कर दिया हो, लेकिन जब वो क्रिकेट खेलत थे, तेजस्वी की टाइट टी-शर्ट और लंबे बालों में उलझकर लाखों लड़कियां उनकी फैन हो गईं थीँ।

तेजस्वी यादव की सबसे हॉट तस्वीरें देखने के लिए, अगले स्लाइड में जाएं, next बटन पर क्लिक करें

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse