समान नागरिक संहिता के विरोध में मुस्लिम संगठनों ने किया प्रदर्शन

0
संगठनों

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में तीन तलाक और समान नागरिक संहिता (यूनिफोर्म सीविल कोड) कानून में बदलाव की खिलाफत करते हुए सुन्नी सूफी संगठनों ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।

इसे भी पढ़िए :  मासूमों की मौत के लिए योगी सरकार ज़िम्मेदार : मायावती

मुस्लिम संगठन उलेमा ने इसे केंद्र सरकार का शरीयत कानून में हस्तक्षेप मानते हुए मानने से इंकार कर दिया। इसके साथ ही ऑल इंडिया जमात रजा मुस्तफा, तंजीम उलमा-ए-इस्लाम दिल्ली व रजा एकेडमी मुंबई की ओर से देशभर में आंदोलन का एलान किया गया। धर्मगुरुओं ने बताया कि इसके बाद बहराइच लखनऊ सहित देश के तमाम शहरों में प्रदर्शन किया जाएगा। अगले महीने के 18 नवंबर को दिल्ली में प्रदर्शन का भी की घोषणा की गई है।

इसे भी पढ़िए :  बुलंदशहर कांड: पीड़ित के 'घाव' पर फ्लैट और 3 लाख रूपए का 'मरहम'

वीडियो में देखिए किस तरह से मुस्लिम संगठन ने प्रदर्शन किया-