पूर्व बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी बेटियों से अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार

0
प्रत्याशी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

उत्तर प्रदेश में नोएडा शहर के कारोबारी और कानपुर शहर में अकबरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी अरुण तिवारी उर्फ बाबा को पुलिस ने उनकी पत्नी की शिकायत दर्ज की है उन्होनें दो बेटियों के साथ अश्लील हरकत की है जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

अरूण तिवारी के खिलाफ उनकी पत्नी ने दो बेटियों से अश्लील हरकत करने और अवैध रुप से दो अन्य लड़कियों को जबरन घर में रखने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पत्नी की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में कॉपर एल्मूनियम की फैक्ट्री चलाने वाले और यहीं के सेक्टर में कोठी बनाकर रहने वाले अरुण तिवारी उर्फ बाबा के खिलाफ उनकी पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि उनके पति ने दो बेटियों के साथ मई माह में अश्लील हरकत की थी। सामाजिक मान मर्यादा के चलते पत्नी व बेटियों ने पुलिस से शिकायत नहीं की। अब, फिर बाबा ने बेटियों से अश्लील हरकत की।

इसे भी पढ़िए :  16 साल की लड़की ने पढ़ाई के लिए पति को दिया तलाक, कहा- मलाला युसुफजई की तरह बढूंगी आगे

विरोध करने पर पत्नी और बेटियों से मारपीट भी की गई। इसके अलावा बावा पर आरोप है कि परिवार के विरोध के बावजूद उन्होंने अवैध रुप से कानपुर क्षेत्र निवासी दो लड़कियों को अपनी कोठी के सेकेंड फ्लोर पर रखा हुआ है। पूछने पर आरोपी दो लड़कियों को गोद ली हुई बेटियां बताता है। आरोप है कि इन लड़कियों को भी बाबा ने गलत कृत्य में शामिल कर लिया है। घर में देर रात तक बाहरी लड़के आते हैं।

इसे भी पढ़िए :  पश्चिम बंगाल में 250 करोड़ के सांप के जहर के साथ 4 गिरफ्तार

अगले पेज पर पढ़िए आगे की खबर-

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse