अखिलेश से मुलायम है बेहद नाराज, पार्टी टूटने के कगार पर!

0
अखिलेश

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी में चल रही घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रही है। पीछले कुछ दिनो से चल रही इस रार में अखिलेश और चाचा शिवपाल यादव में कई मन मुटाव पैदा हो गए हैं। वहीं विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है, जिसको लेकर सुलह की हर कोशिश की जा रहीं है। सुलह की कोशिशों के चलते शनिवार को समाजवादी पार्टी के चार बड़े नेता बेनी प्रसाद वर्मा, किरणमय नंदा, रेवती रमन सिंह और नरेश अग्रवाल, पार्टी चीफ मुलायम सिंह यादव से लखनऊ में मिले, बैठक में शिवपाल यादव को भी मौजूद थे। इस बीच, बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा कि पार्टी चीफ मुलायम सिंह यादव अखिलेश से काफी नाराज हैं।

इसे भी पढ़िए :  राशन कार्ड पर अखिलेश की फोटो से मचा बवाल, CM बोले- काम किया है तो प्रचार भी करूंगा

मीटिंग के बाद शिवपाल यादव ने कहा पार्टी की स्टेट एग्जीक्यूटिव की मीटिंग में राजनीतिक प्रस्‍ताव पास हुए हैं। कल सीएम की मीटिंग में बुलाया जाएगा तो वहां भी जाऊंगा। आखिर मैं भी तो विधायक हूं। 3 नवंबर को सीएम की यात्रा में भी शामिल रहूंगा।

इसे भी पढ़िए :  टिकट बंटवारे से टूटे अखिलेश, आज की मीटिंग में ले सकते हैं ये बड़े फैसले

किरणमय नंदा बोले, ‘पार्टी के सीनियर नेता मुलायम के साथ हैं। मुलायम पार्टी के प्राण हैं। मुख्‍यमंत्री भी नेताजी की बात मानेंगे। नेताजी का हर फैसला हमारे लिए आदेश है। जो मुलायम कहेंगे, सपा में वही होगा। हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे। सीएम से भी बात करेंगे।’

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस से गठबंधन की अटकलों को मुलायम ने सिरे से किया खारिज, कहा- 'कोई गठबंधन नहीं, पार्टी अकेले लड़ेगी चुनाव'

वही बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा, ‘पार्टी को हो रहे नुकसान से मुलायम सिंह वाकिफ हैं। अभी अखिलेश यादव से मिलने जाना है। उम्मीद है कि कोई न कोई नतीजा निकल आएगा।’