मीटिंग में भावुक हो गए थे अखिलेश, कहा ‘अब कोई नहीं मेरा’, फाड़ी गई अमर सिंह की तस्वीर

0
मीटिंग

राज्यपाल ने CM अखिलेश यादव की संस्तुति पर मंत्री नारद राय, ओम प्रकाश सिंह, शिवपाल सिंह, सैयदा शादाब फातिमा और जय प्रदा को पद से बर्खास्त कर दिया है। सूत्रों की मानें तो अखिलेश यादव अपने पिता के रुख से बेहद दुखी हैं और आहत हैं मीटिंग के दौरान वो भावुक होकर रो पड़े जिससे उनके साथ कई विधायक भी भावुक हो गए। मीटिंग में सभी विधायकों ने अमर सिंह के ऊपर अपना गुस्सा जाहिर किया और कहा कि अमर सिंह पार्टी के लिए पनौती हैं। जब से आए हैं पार्टी में कलह ही कलह है। कुछ विधायकों ने अमर सिंह की फोटो भी फाडी। अखिलेश दागी मंत्री गायत्री प्रजापति के ऊपर भी काफी नाराज दिखे इस बार वो उसके ऊपर कड़ी कार्यवाई करने के मूड में हैं। खबर है कि गायत्री प्रजापति इस बार खनन और बलात्कार मामले में जेल जा सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  अरुणाचल में फ्लोर टेस्ट पर घमासान, गवर्नर ने कल बुलाया तो स्पीकर बोले 'असंभव'

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के घर चल रही वरिष्ठ नेताओं की बैठक अभी समाप्त हो गई है। आजाम खान ने कहा कि मंत्रिमंडल में किसे रखना है या किसे हटाना है ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार होता है। उन्होंने अमर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें पता था कि एक दिन सिर्फ इस शख्स की वजह से परेशी जरूर खड़ी होगी। मुलायम सिंह ने कल फिर अपने घर वरिष्ठ नेताओं की मीटिंग बुलाई है। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में कल सीएम अखिलेश यादव भी शामिल होंगे।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल के पूर्व प्रधान न्यायिक हिरासत में