सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यादव परिवार का दंगल, आप भी देखिए

0
सोशल मीडिया

उत्तर प्रदेश के सत्ताधारी परिवार का राजनैतिक संकट अब खुलकर सामने आ चुका है। यादव परिवार की कलह पर सोशल मीडिया में खूब चुटकियां ली जा रही हैं। कुछ पोस्ट्स में परिवार के भीतर की इस लड़ाई को ‘दंगल’ का नाम दिया गया है। आमिर खान की फिल्मर ‘दंगल’ के पोस्टर को परिवर्तित करके उसमें मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव प्रो. रामगोपाल यादव, अखिलेश यादव और आजम खान को दिखाया गया है। साथ ही नीचे लिखा गया है कि ”म्हारे छोरे गुंडों से कम है के?”

इसे भी पढ़िए :  सहारनपुर हिंसा: तनाव खत्म करने के लिए गृह सचिव ने दलितों-ठाकुरों के घर-घर जाकर मांगी माफी

समाजवादी पार्टी के लिए रविवार का दिन अच्छा‍ नहीं रहा। पहले खबर आई कि अखिलेश यादव ने अपने मंत्रिपरिषद से चाचा शिवपाल सिंह यादव समेत चार मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया है। मुख्यमंत्री ने बर्खास्तगी की चिट्ठी राज्यपाल राम नाईक को भेज दी थी। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार से बर्खास्तगी के बाद शिवपाल सिंह यादव ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा है था कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पार्टी के ही एक बड़े नेता की चाल का शिकार हो गए हैं, जिसे वो समझ नहीं सके और ऐसा कदम उठा लिया। उनका इशारा रामगोपाल यादव की ओर था। शिवपाल ने रामगोपाल यादव का नाम लिए बिना कहा, पार्टी के कुछ बड़े नेता सीबीआई से बचने के लिए बीजेपी से मिल गए हैं। उन्होंने कहा कि यह वक्त चुनाव का है, इसलिए एकजुट होकर सभी लोग पार्टी हित में काम करें। शिवपाल ने यह भी कहा कि मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में वो विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

इसे भी पढ़िए :  चंडीगढ़ः पति ने किया अपनी पत्नि के प्रेमी का मर्डर, लाश से चिपक रोती रही प्रेमिका