नई दिल्ली। पाकिस्तान रेंजर्स ने रविवार(23 अक्टूबर) को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू जिले के आरएस पुरा सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए छोटे हथियारों से गोलीबारी की।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक प्रवक्ता ने कहा कि ‘‘पाकिस्तान की ओर से शाम कुछ गोलियां चलाई गईं जो सीमा के पास स्थित टीले पर लगीं।’’ उन्होंने कहा कि बीएसएफ की ओर से कोई जवाबी गोलीबारी नहीं की गई। बीएसएफ सीमा पर ‘‘कड़ी निगरानी’’ रख रहा है।
गत शुक्रवार की रात पाकिस्तानी रेंजर्स ने सीमांत गांवों और सीमा चौकियों को मोर्टार के गोलों से निशाना बनाया था और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे आरएस पुरा सेक्टर पर स्वाचालित हथियारों से गोलियां चलाईं थीं।
बीएसएफ की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में सात पाकिस्तानी रेंजर्स मारे गए थे और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के जम्मू, कठुआ, सांबा, पुंछ और रजौरी जिलों के छह सेक्टरों को निशाना बनाया था।
गत शुक्रवार को पाकिस्तानी रेजर्स के स्नाइपर हमले में घायल हुए बीएसएफ के जवान गुरनाम सिंह (26) की शनिवार रात जम्मू के एक अस्पताल में मृत्यु हो गई थी।
ताजा संघषर्विराम उल्लंघन तब हुआ है जब कुछ ही घंटे पहले बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक अरूण कुमार ने चेतावनी दी थी कि सीमा पर खामोशी ‘‘किसी भी समय कोई भी करवट ले सकती है।’’