अब MNS का नया फरमान, व्यवसायी पाक के साथ व्यापार का करें त्याग

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। हिंदी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के खिलाफ अपनी सफलता से उत्साहित मनसे अब चाहती है कि व्यापारी ‘देश’ की खातिर पाकिस्तान के साथ अपने व्यापार को ‘त्याग दें’, जबकि कपास के निर्यातकों ने रविवार(23 अक्टूबर) को कहा कि राज ठाकरे के नेतृत्व वालक दल के रूख से उद्योग पर असर पड़ेगा।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में उठी आवाजें, पढ़िए किस-किस ने दिया समर्थन ?

करण जौहर की आगामी फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के होने के कारण मनसे ने उसके रिलीज का विरोध किया था। जिसके बाद शनिवार को ठाकरे, जौहर और प्रोड्यूसर्स गिल्ड के अध्यक्ष मुकेश भट्ट के बीच मुंबई स्थित मुख्यमंत्री के घर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मध्यस्थता में हुई एक त्रिपक्षीय बैठक के बाद विवाद खत्म हो गया।

इसे भी पढ़िए :  ईश्वर ना करें कि इन 18 दिनों में आप बीमार हों, इलाज के लिए डॉक्टर नहीं मिलेगा

ठाकरे ने फिल्म के निर्माताओं से कहा कि पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने के बाद ‘‘प्रायश्चित’’ के तौर पर वे सेना कल्याण कोष में पांच करोड़ की राशि जमा करें। मनसे की प्रवक्ता शालिनी ठाकरे ने मांग की कि व्यापार राष्ट्र की खातिर पाकिस्तान के साथ अपने व्यापार का त्याग करें।

इसे भी पढ़िए :  पाक कलाकारों के विरोध में तोड़-फोड़ मचाने वालों की पत्नियों को MNS ने बांटे टिकट

उन्होंने कहा कि ‘‘राष्ट्र सबसे पहले आना चाहिए। अगर (सीमा पर) जवान अपने प्राण का बलिदान दे रहे हैं तो व्यवसायी अपने व्यापार का त्याग क्यों नहीं दे सकते? पाकिस्तान के मामले में पैसा कमाना प्राथमिकता नहीं होनी चाहिए।’’