एकतरफा प्यार से उब चुके सेना के डॉक्टर ने की खुदकुशी

0
प्रतिकात्मक फोटो।

नई दिल्ली। प्यार में नाकाम रहने के चलते मथुरा के राधा धाम कालोनी में सेना के एक डॉक्टर ने अपने शरीर में जहर का इंजेक्शन लगाकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली।

पुलिस अधीक्षक (नगर) अशोक कुमार ने कहा कि एक अस्पताल की नर्स से एकतरफा प्यार के कारण लेफ्टिनेंट कर्नल डॉक्टर टीवी जाघव अवसाद से ग्रस्त था। वह नर्स उसी अस्पताल में काम करती थी जहां जाघव तैनात था।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी का असर: बैंक की कतार में खड़े एक और शख्स ने दम तोड़ा

नर्स ने अपनी एफआईआर में आरोप लगाया कि दो बच्चों का पिता जाघव कल कुछ महत्वपूर्ण काम के बहाने उसे दूर एक जगह पर ले गया और उसके साथ यौन संबंध बनाने की कोशिश की। जब उसने इसे सिरे से खारिज किया तो जाघव व्यथित हो गया और घर लौटकर उसने खुदकुशी कर ली।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश की एक और महत्वकांक्षी योजना पर सीएम योगी की नजर, बंद हो सकती है 'साइकिल ट्रैक' योजना

पुलिस उपाधीक्षक आलोक मिश्रा ने कहा कि ‘‘ चूंकि वह नर्स का वरिष्ठ अधिकारी था, इसलिए नर्स के पास उसके साथ बाहर जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।’’ इस मामले की गहन जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  ओड़ीशा में बीजेपी को बड़ी कामयाबी, पंचायत चुनावों में 71 सीटों पर कब्जा, फिसड्डी रही कांग्रेस