‘भारतीय मीडिया में अगले 7 वर्षों में 3-4 गुना प्रगति की संभावना’

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। भारतीय उद्योग परिसंघ(सीआईआई) के अनुसार डिजिटल मीडिया के प्रसार और ग्रामीण क्षेत्र में उपभोक्ताओं की संख्या में वृद्धि के कारण अगले सात सालों में भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग में तीन से चार गुना प्रगति की संभावना है।

एक बयान में कहा गया है कि जारी होने वाले सीआईआई-बीसीजी रिपोर्ट में 100 अरब डॉलर के लक्ष्य को हासिल करने की रूपरेखा है।

इसे भी पढ़िए :  ‘नोटबंदी से सरकार को सिर्फ 72,800 करोड़ रुपये का होगा लाभ’

भारतीय उद्योग परिसंघ के बयान में कहा गया है कि ग्रामीण इलाकों के ऐसे लोग जो इन माध्यमों से अब तक नहीं जुड़ सके हैं, उन तक पहुंच स्थापित करके, डिजिटल माध्यम से जुड़े उपभोक्ताओं को अधिक समय तक जोड़ कर रख पाने और खास तरह के दर्शक के लिए उसी तरह की सामग्री परोसकर इस उद्योग की प्रगति के दर को बढ़ाया जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  ‘सावन स्पेशल’ ऑफर के तहत सबसे सस्ता टिकट दे रही है एयर इंडिया, कीमतें 706 रुपये से शुरू

सीआईआई महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि स्मार्टफोन और मोबाइल डेटा के किफायती होने से वर्ष 2020 तक ग्रामीण उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 31.5 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है, जबकि पिछले वर्ष तक ऐसे लोगों की संख्या 12 करोड़ थी।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय मीडिया चीन के खिलाफ भारत में भावनाओं को भड़का रहा है: चीनी अखबार

इसके अनुसार उपभोक्ताओं की संख्या में हर वर्ष करीब 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की संभावना है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण उपभोक्ताओं की संख्या में शहरों की तुलना में अधिक तेजी से वृद्धि हुई है।