सत्ता के लालची हैं मुलायम सिंह-रामगोपाल यादव

0
रामगोपाल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

समाजवादी पार्टी से निष्कासित रामगोपाल यादव ने अपने भाई मुलायम सिंह यादव पर हमला बोला है। कहा मुलायम सिंह यादव ने कल जेल जाने और अमर सिंह के बचाने की जो बात कही थी, वह बकवास थी। इसका मतलब ये है कि सीबीआई और सुप्रीम कोर्ट को मैनेज किया गया। वो रक्षा मंत्री और तीन बार यूपी के सीएम रह चुके हैं, उनको क्या किसी को ऐसा नहीं कहना चाहिए। मुलायम असंवैधानिक काम कर रहे हैं। मुझे या अन्य लोगों को पार्टी से बाहर निकालने में पार्टी संविधान का पालन नहीं किया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  एसबीआई के 8 कर्मचारियों की सड़क हादसे में मौत

वहीं अपने भतीजे अखिलेश का गुणगान करते हुए रामगोपाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी वहीं हैं, जहां अखिलेश हैं। माइनस अखिलेश कुछ नहीं। अखिलेश जनता के बीच निकल जाएं, उनका समर्थन देखकर बाकी विरोधी साइड लाइन हो जाएंगे। अखिलेश के धैर्य की नेता जी ने कई बार परीक्षा ली है। सार्वजनिक तौर पर जलील करते हैं।

इसे भी पढ़िए :  अम्मा को पड़ा दिल का दौरा, खबर सुनते ही कार्यकर्ता की सदमे से मौत, प्रदेश में मातम, अमेरिका ने भी कसी कमर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse