ट्रिपल तलाक के बाद फूट फूट कर रोया पति, लेकिन नहीं माने मौलवी साहब, करा दिया हलाला

0
ट्रिपल तलाक
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

गाजियाबाद : ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर चल रही बहस के बीच मुरादनगर की नूरगंज कॉलोनी में पति ने गुस्से में अपनी पत्नी को तीन बार तलाक कह दिया। ससुराल पक्ष के लोग जब उसकी पत्नी को लेने आए तो पति को गलती का अहसास हुआ। पत्नी के जाने के बाद वह फूट-फूटकर रोया। दोनों पक्षों में काफी समय तक चली गहमा-गहमी के बाद हलाला करने पर पति के साथ महिला का दोबारा निकाह करना तय हुआ।

इसे भी पढ़िए :  मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसे में आतंकी बू : योगी

मुरादनगर में ही मजदूरी करने वाले गूल्लू (बदला हुआ नाम) की शादी 17 वर्ष पूर्व खतौली की युवती से हुई थी। दंपती के चार बच्चे हैं। तीन दिन पूर्व 16 वर्षीय बेटे को किसी बात पर पिता ने डांट दिया था। इस बात पर पति-पत्नी में कहासुनी हो गई थी। गुस्से में पति ने तीन बार तलाक कह दिया। शाम को उसे गलती का अहसास हुआ तो वह उलमा से मिला। उन्होंने भी तलाक की पुष्टी कर दी। उधर, महिला के परिजन मंगलवार को उसे ले जाने के लिए आ गए। पति ने रोते हुए पत्नी से साथ रहने की गुहार लगाई, मगर ससुराल पक्ष ने इसे नियम के खिलाफ बताया। आखिर तय हुआ कि पत्नी हलाला करने पर छह माह बाद पति से दोबारा निकाह करेगी। इसके अलावा छह माह तक पति न तो उसके साथ रहेगा और न ही उसका मुंह देख सकेगा।
अगले पेज पर पढ़िए- क्या है हलाला

इसे भी पढ़िए :  'बेटी से बढ़कर वोट' वाले बयान पर शरद यादव ने दी सफाई
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse