सीरिया में स्कूल पर हवाई हमला,22 बच्चों की मौत, आरोप रूस पर

0
सीरिया में
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

संयुक्त राष्ट्र:एएफपी: सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले इदलिब प्रांत में एक स्कूल पर हुए हवाई हमले में 22 बच्चों एवं छह अध्यापकों की मौत हो गई। बच्चों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूनिसेफ के निदेशक एंटनी लेक ने कल कहा, ‘‘यह दु:खद घटना है। यह अत्याचार है और यदि यह जानबूझकर किया गया है तो यह युद्ध अपराध है।’’ सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि ‘‘रूस या सीरिया के युद्धक विमानों ने’’ एक स्कूल परिसर समेत हास गांव में ‘‘छह हमले किए’’।लेक ने बताया कि स्कूल परिसर पर ‘‘बार बार हमले’’ किए गए। ऐसी संभावना है कि यह पांच वर्ष से भी अधिक समय पहले शुरू हुए युद्ध के बाद से किसी स्कूल पर अब तक का सबसे घातक हमला हो।

इसे भी पढ़िए :  लाखों अमेरिकियों को अमेरिका नहीं लगता ‘महान’: ट्रंप

यूनिसेफ के निदेशक ने कहा, ‘‘इस प्रकार की बर्बरता के प्रति दुनिया की नफरत इस हद तक कब बढ़ेगी जब हम सब इसे रोकने की जिद्द ठान लेंगे?’’
अगले पेज पर पढ़िए- हमले के बारे में रूस का क्या है कहना

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप के विवादित बयानों से भारतीय-अमेरिकी चिंतित: अमेरिकी जनप्रतिनिधि
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse