‘अफगान गर्ल’ के नाम से मशहूर शरबती बीबी हुई गिरफ्तार

0
गिरफ्तार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नेशनल जियोग्राफिक चैनल द्वारा दर्शाया गया एक अफगानी महिला का चेहरा जिसे कई लोगों ने टीवी पर देखा होगा। इसी अफगान महिला को अब गिरफ्तार कर लिया गया है।
नेशनल जियोग्राफिक के फोटोग्राफर स्टीव मैककरी ने 1984 में पेशावर के पास एक शरणार्थी शिविर में बीबी की एक तस्वीर ली थी। यह तस्वीर नेशनल ज्योग्राफिक पत्रिका के जून 1985 के अंक में कवर पेज पर प्रकाशित हुई थी। इसके बाद शरबती बीबी दुनिया भर में ‘अफगान गर्ल’ के रूप में प्रसिद्ध हो गई। उस समय वह करीब 12 साल की थी। ‘डॉन’ अखबार ने कहा कि नेशनल जियोग्राफिक ने उसके जीवन पर एक लघु वृत्तचित्र भी बनाया और उसे ‘मोना लिसा ऑफ अफगान वार’ कहा। एफआईए सूत्रों डॉन को बताया कि बीबी कम्प्यूटरीकृत राष्ट्रीय पहचान पत्र में फर्जीवाड़ा करने के लिए बीबी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया था।

इसे भी पढ़िए :  क्या आपको भी होती है सफर में उल्टियां, अजमायें ये तरीके

एफआईए के एक अधिकारी ने कहा कि जिस अधिकारी ने शरबत बीबी को पहचान पत्र जारी किया, वह सीमा शुल्क विभाग में उपायुक्त के रूप में कार्यरत है और इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए उसे पहले ही जमानत मिल चुकी है। बता दें, गत साल राष्ट्रीय डाटाबेस और पंजीकरण प्राधिकरण (एनएडीआरए) ने शरबत बीबी और दो अन्य लोगों को तीन सीएनआईसी जारी किए। इन दोनों को बीबी ने अपना पुत्र होने का दावा किया था।

इसे भी पढ़िए :  व्यापार के नाम पर बर्बादी का सामान भेज रहा पाक? चौंकाने वाली खबर

अगली स्लाइड में पढ़े बीबी के पास है दो जगाहों की राष्ट्रियता।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse