नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार(29 अक्टूबर) को कहा कि भारत ब्रिस्बेन में भारतीय मूल के एक बस चालक को जला दिए जाने का मुद्दा आस्ट्रेलियाई सरकार के सर्वोच्च स्तर पर उठाएगा। उन्होंने शोक जताते हुए ट्विटर पर कहा कि हम आस्ट्रेलिया सरकार में सर्वोच्च स्तर पर इस मुद्दे को उठाएंगे।
We will take this up at the highest level in the Australian Government. Our heartfelt condolences. @officeofssbadal @HarsimratBadal_ https://t.co/7KDmZj8paM
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) October 29, 2016
मालूम हो कि दिल दहला देने वाली घटना में भारतीय मूल के 29 वर्षीय एक बस चालक की एक दिन पहले जलने से मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार बस में मौजूद भयभीत यात्रियों के सामने ही एक व्यक्ति ने भारतीय मूल के चालक पर ज्वलनशील तरल पदार्थ उड़ेल दिया, जिसके कारण जलने से उसकी मौत हो गई।
मनमीत अलीशर पंजाबी समुदाय में जाना माना गायक था और ब्रिस्बेन सिटी काउंसिल बस चला रहा था, जब एक व्यक्ति ने उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे जला डाला। अलीशर की मौके पर ही मौत हो गई थी।