दिवाली पूजन की तैयारी से लेकर….चौकी सजाने तक, यहां पढें- पूजा का सही विधि-विधान

0
पूजन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिवाली पूजन शाम के समय में होता है, लेकिन इस विशेष पूजा में कोई कामी न रह जाए इसके लिए हम सुबह से ही तैयारियों में जुट जातें हैं। मां लक्ष्मी जिस चौकी पर विराजमान होती है उस चौकी को सजाने से लेकर पूजन तक हमें कई छोटी-छोटी बातों पर ध्यान रखना पड़ता है। हमारी जरा सी सावधानियां और छोटी-छोटी कोशिशों से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं।

पूजा की तैयारी:

सबसे पहले चौकी पर लक्ष्मी व गणेश की मूर्तियां इस प्रकार रखें कि उनका मुख पूर्व या पश्चिम में रहे। लक्ष्मीजी, गणेशजी की दाहिनी ओर रहें। पूजा करने वाले मूर्तियों के सामने की तरफ बैठे। कलश को लक्ष्मीजी के पास चावलों पर रखें। नारियल को लाल वस्त्र में इस प्रकार लपेटें कि नारियल का अग्रभाग दिखाई देता रहे व इसे कलश पर रखें। यह कलश वरुण का प्रतीक है। दो बड़े दीपक रखें। एक में घी भरें व दूसरे में तेल। एक दीपक चौकी के दाईं ओर रखें व दूसरा मूर्तियों के चरणों में। इसके अलावा एक दीपक गणेशजी के पास रखें।

इसे भी पढ़िए :  न्यूक्लियर डील पर मुहर लगाकर, पीएम मोदी ने जापान में उठाया हाईस्पीड बुलेट ट्रेन का लुत्फ

मूर्तियों वाली चौकी के सामने छोटी चौकी रखकर उस पर लाल वस्त्र बिछाएं। कलश की ओर एक मुट्ठी चावल से लाल वस्त्र पर नवग्रह की प्रतीक नौ ढेरियां बनाएं। गणेशजी की ओर चावल की सोलह ढेरियां बनाएं। ये सोलह मातृका की प्रतीक हैं। नवग्रह व षोडश मातृका के बीच स्वस्तिक का चिह्न बनाएं।

इसे भी पढ़िए :  शहाबुद्दीन मामला : सुप्रीम कोर्ट की ये टिप्पणी सुनकर नीतीश को भी शर्म आ गई होगी

इसके बीच में सुपारी रखें व चारों कोनों पर चावल की ढेरी। सबसे ऊपर बीचों बीच ॐ लिखें। छोटी चौकी के सामने तीन थाली व जल भरकर कलश रखें। थालियों की निम्नानुसार व्यवस्था करें- 1. ग्यारह दीपक, 2. खील, बताशे, मिठाई, वस्त्र, आभूषण, चन्दन का लेप, सिन्दूर, कुंकुम, सुपारी, पान, 3. फूल, दुर्वा, चावल, लौंग, इलायची, केसर-कपूर, हल्दी-चूने का लेप, सुगंधित पदार्थ, धूप, अगरबत्ती, एक दीपक।

इसे भी पढ़िए :  मेडिक्लेम पॉलिसी लेने जा रहे हैं? ठहरिए, पढ़िए ये खबर

इन थालियों के सामने पूजा करने वाला बैठे। आपके परिवार के सदस्य आपकी बाईं ओर बैठें। कोई आगंतुक हो तो वह आपके या आपके परिवार के सदस्यों के पीछे बैठे।

अगले स्लाइड में पढें – पूजन की तैयारी पूरी होने के बाद लक्ष्मी पूजन का सही विधि-विधान

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse