हॉकी: पाकिस्तान को हराकर भारत बना चैम्पियन

0
हॉकी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत ने एशियन हॉकी चैंपियन्स ट्रोफी में शानदार खेल दिखाते हुए दिवाली के दिन अपने देश को जीत का शानदार तोहफा दिया। भारत ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3-2 से हराकर चैंपियन्स ट्रोफी का खिताब जीत लिया। भारत के लिए रूपिंदर सिंह, अफान यूसुफ और निक्किन ने एक-एक गोल किए। पाकिस्तान ने भी भारत पर दो गोल किए, लेकिन पाक टीम इसके बाद भारत पर कोई गोल नहीं कर सकी। भारत ने इस मैच में शानदार पास दिखाए। भारत की टीम इस मैच में कैप्टन श्रीजेश के बिना खेल रही थी, श्रीजेश की जगह आकाश चिकते ने गोलकीपिंग की।

इसे भी पढ़िए :  VIDEO: पुणे की हार के बावजूद जमकर नाचे धोनी, वजह जानकर चौंक जाएंगे

भारत ने यहां खेले गए हॉकी के एशियन चैंपियन्स ट्रोफी के खिताबी मुकाबले में शानदार खेल दिखाया। दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी अपने अंदाज में हॉकी खेल रहे थे। भारत और पाकिस्तान की टीमों ने शानदार पास दिखाए और पाकिस्तान की टीम ने कुछ मौकों पर अच्छे स्कूप शॉट भी दिखाए। मैच के पहले क्वॉर्टर में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं। 0-0 के स्कोर पर दूसरे क्वॉर्टर में आईं दोनों टीमों ने एक बार फिर आक्रामक खेल खेला। लेकिन गोल करने के मामले में भारतीय टीम आगे रही।

इसे भी पढ़िए :  रियो ओलंपिक में मेडल जीतने वाली साक्षी मलिक ने की सगाई

भारत को जब 19वें मिनट में दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला, तो इस बार रूपिंदर सिंह ने बॉल को गोल पोस्ट में पहुंचा दिया। इसके चार मिनट बाद यानी 23वें मिनट में अफान यूसुफ ने शानदार गोल दागकर भारत को मैच में 2-0 से आगे कर दिया। इस गोल के लिए सरदार सिंह ने लंबा पास दिया था, जिस पर रमनदीप ने स्लाइड कर बॉल को अफान की ओर धकेला और अफान ने इसे गोल करने में कोई गलती नहीं की।
बाकी खबर अगले पेज पर

इसे भी पढ़िए :  दो साल बाद टेस्ट टीम में गंभीर की हुई वापसी, चोटिल राहुल हुए बाहर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse