पाक की अदालत ने इमरान की इस्लामाबाद में बंद की योजना पर लगाई रोक

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। पाकिस्तान की एक हाईकोर्ट ने क्रिक्रेटर से नेता बने इमरान खान की इस हफ्ते राजधानी में बंद रखने की योजना पर रोक लगा दी, जबकि इमरान ने अपने प्रदर्शन की दिशा में आगे बढ़ने का निश्चय किया।

उधर, पुलिस ने अपनी कार्रवाई के तहत उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर आंसूगैस के गोले छोड़े और कम से कम 1500 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़िए :  बोलीविया के उप गृहमंत्री को खनिकों ने मार डाला

इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की इस धमकी से संबंधित एक याचिका पर सुनवाई की कि वह प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को कथित भ्रष्टाचार को लेकर पद से हटने के लिए बाध्य करने के लिए दो नवंबर को इस्लामाबाद में बंद रखेगी।

इसे भी पढ़िए :  विकिलीक्स का खुलासा :मोदी के दौरे को हर हाल में सफल बनाना चाहते थे ओबामा

हाईकोट ने पार्टी से कहा कि इसके बजाय वह निर्धारित जगह पर अपना धरना कार्यक्रम करे। न्यायमूर्ति शौकत अजीज सिद्दिकी ने आदेश दिया कि पार्टी इस्लामाबाद परेड ग्राउंड के समीप ‘डेमोक्रेसी पार्क एंड स्पीच कार्नर’ में अपना प्रदर्शन कर सकती है।

उन्होंने कहा कि ‘‘पाकिस्तान के कानून के तहत विरोध प्रदर्शन हर नागरिक का मौलिक अधिकार है। लेकिन कानून के तहत जो मान्य नहीं है उसे करने के लिए किसी को बाध्य नहीं किया जा सकता या उस पर दबाव नहीं डाला जा सकता।’’

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने रचाई तीसरी शादी, जाने इस बार कौन बनी हैं उनकी बेगम?

न्यायमूर्ति सिद्दिकी ने कहा कि ‘‘यदि राजधानी की नाकाबंदी या बंद रखने की कोई कोशिश की जाती है तो जिला प्रशासन कानून के मुताबिक कार्रवाई करेगा।’’