दिल्ली: दिवाली पर झुलसने संबंधी 300 से अधिक घटनाएं आयीं सामने

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। दिवाली पर दिल्ली शहर के विभिन्न अस्पतालों में झुलसने के 300 से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि प्रदूषण के कारण एलर्जी संबंधी परेशानियों से प्रभावित लोगों की संख्या में थोड़ा इजाफा हुआ। राजधानी दिल्ली स्थित बड़े अस्पतालों के चिकित्सकों ने कहा कि पटाखों से विभिन्न आयु वर्ग के लोग झुलस गए।

इनमें से कुछ ही मामले गंभीर थे। सफदरजंग अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डा. ए के राय ने कहा कि ‘‘हमारे अस्पताल में 145 लोगों का इलाज किया गया जो झुलस गए थे। इनमें से 11 को भर्ती किया गया। इनमें से कोई भी मामला गंभीर नहीं था। इस वर्ष सामने आये कुल मामले पिछले वर्ष से 20 अधिक हैं।’’

इसे भी पढ़िए :  आसाराम ने सुप्रीम कोर्ट से मांगी दिल्ली एम्स में इलाज कराने की मोहलत, फैसला आज

लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल :एलएनजेपी: में झलसने के करीब 80 मामले आये। एलएनजेपी के चिकित्साधीक्षक जे सी पासी ने कहा कि ‘‘इनमें से 78 मामूली रूप से झुलसने के मामले थे जो कल आये। इन सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया जबकि दो व्यक्तियों के चेहरे झुलस गए थे इसलिए उन्हें भर्ती किया गया।’’

इसे भी पढ़िए :  नाभा जेल से भागा खालिस्तीनी आतंकी हरमिंदर सिंह मिंटू अरेस्ट, बाकी अब भी फरार

अधिकारियों ने कहा कि राम मनोहर लोहिया अस्पताल और सर गंगा राम अस्पताल में क्रमश: 57 और 26 मामले आये। आरएमएल अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ‘‘सभी मामले मामूली झुलसने के थे, इसलिए उन्हें प्राथमिक उपचार की जरूरत थी। सरकार और आरएमएल अस्पताल प्रशासन ने अभियानों के जरिये काफी जागरूकता उत्पन्न की थी इसलिए यहां कम मामले सामने आये।’’

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली: डेंगू के मरीजों की संख्या बढकर करीब 1700 हुई

एसजीआरएच अधिकारियों ने कहा कि ‘‘पटाखा छोड़ने से झुलसने के 26 मामलों में से एक गंभीर मामला था और उस व्यक्ति को भर्ती किया गया।’’ एम्स ट्रामा सेंटर के अधिकारियों ने कहा कि झुलसने के कुछ मामलूी मामलों को छोड़कर कोई भी गंभीर मामला सामने नहीं आया।