नई दिल्ली। जापान के उत्तरी होक्काइदो में बेहद संक्रामक बर्ड फ्लू के प्रकोप और इसके विस्तार को रोकने के लिए हर रोज करीब 2,10,000 मुर्गियों को मारना शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों ने रविवार (18 दिसंबर)को बताया कि इस सर्दी के मौसम में मुर्गियों को मारने की यह पांचवी कार्रवाई है।
अधिकारियों ने एक बयान में बताया कि जापान के अनेक मुर्गीपालन बाड़ों में यह संक्रामक बीमारी पाई गई है। कुछ सप्ताह पहले संक्रमण के कारण मध्य जापान के शहर नीगाता में 5,50,000 मुर्गियों और होक्काइदो के दक्षिण में ओमोरी प्रीफेक्चर में 23,000 बत्तखों को मार दिया गया था।
स्थानीय प्रशासन ने संक्रमित मुर्गी बाड़ों के आसपास के इलाकों में मुर्गियों और इसके उत्पादों को लाने-ले जाने को प्रतिबंधित कर दिया है। इस ओर आने वाली सड़कों को बंद कर दिया गया है। अधिकारियों का दावा है कि इस अभियान से बर्ड फ्लू संक्रमण में काफी कमी आई है।