खुशखबरी: निष्क्रिय PF खातों पर भी 8.8 फीसदी का ब्याज देगी सरकार

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश के करीब 9.70 करोड़ कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी की है। सरकार अब जल्द ही निष्क्रिय पीएफ खातों में जमा राशि पर 8.8 प्रतिशत का ब्याज दिए जाने का ऐलान कर सकती है।

केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने सोमवार(31 अक्टूबर) को कहा कि सरकार जल्द ही निष्क्रिय पड़े भविष्य निधि खातों पर 8.8 प्रतिशत ब्याज चुकाने के लिए सेवानिवृत्ति कोष निकाय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) को अधिकृत करने के लिए अधिसूचना जारी करेगी।

इसे भी पढ़िए :  इंटरनेट से टिकट बुक करने पर रेलवे मुफ्त में देगा 10 लाख तक का बीमा

दत्तात्रेय ने कहा कि निष्क्रिय खातों पर 2011 से ब्याज नहीं दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरूण जेटली के दिशानिर्देशों के अनुरूप हमने ऐसे खातों पर भी ब्याज देने का निर्णय किया है, ताकि उन्हें परिचालन में लाया जा सके।

इसे भी पढ़िए :  जीएसटी : ऑनलाइन ट्रैवल टिकट खरीदना होगा महंगा

उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इसकी अधिसूचना एक हफ्ते के भीतर जारी की जाएगी। इससे करीब 9.70 करोड़ श्रमिकों या कर्मचारियों को लाभ होगा। यह उनके लिए दिवाली के उपहार की तरह है।

इसे भी पढ़िए :  अब फ़्लिपकार्ट ने किया ‘महागठबंधन’, अमेजॉन को हराने के लिए ईबे के इंडियन बिजनेस को खरीदा

मंत्री ने कहा कि अधिकारियों ने देशभर में ऐसे 42,000 करोड़ खातों की पहचान की है। गौरतलब है कि भविष्य निधि खाते में तीन साल तक कोई अंशदान नहीं किए जाने पर वह ‘निष्क्रिय खाता’ हो जाता है।