अब टेलिकॉम कंपनियों में प्राइस वॉर छिड़ गई है, यह सिलसिला रिलायंस जियो आने के बाद शुरू हुआ। एयरटेल, वोडाफोन, बीएसएनएल के बाद रिलायंस कम्यूनिकेशन भी इसमें शामिल हो गया है। कंपनी ने अपनी स्कीम कॉल ड्रॉप के नाम पर निकाली है। यह लाभ केवल लाभ केवल दिल्ली-एनसीआर के 4जी उपभोक्ताओं को ही मिलेगा।
रिलायंस कम्यूनिकेशन ने मंगलवार को दिल्ली एनसीआर के उपभोक्ताओं के लिए 4जी एप से एप कॉलिंग सेवा शुरू की और इसकी शुरुआती कीमत 300 मिनट के लिए 1 रुपये रखी गई है जिसकी वैधता 30 दिन की है। इस सेवा का नाम ‘कॉल ड्रॉप से छुटकारा’ रखा गया है।
रिलायंस कम्यूनिकेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुरदीप सिंह ने कहा कि हम चाहते हैं कि दिल्ली के लोग डेटा के माध्यम से बात करें सके। हम दिल्ली एनसीआर के लोगो को पहली बार एप से एप कॉलिंग फीचर देगें। यह 30 दिनों के लिए वैध होगा तथा इसमें केवल एक रुपये में 300 मिनट का टॉक टाइम मिलेगा।
देश की नंबर वन मोबाइल सेवाप्रदाता कम्पनी भारती एयरटेल ने अपनी 4जी और 3जी इंटरनेट मोबाइल सेवाओं की दरें 80 प्रतिशत तक घटा दी हैं। एयरटेल की एक विशेष योजना में यह सेवा 51 रुपये प्रति गीगाबाइट (जीबी) की दर से दी जा रही है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि 1498 रुपये की रीचार्ज योजना में उसके ग्राहकों को 28 दिन के अंदर 1जीबी 3जी-4जी मोबाइल डाटा डाउनलोड करने का मौका रहेगा। 1 जीबी डाटा की यह सीमा खत्म हो जाने पर ग्राहक केवल 51 रुपये के अतिरिक्त रीचार्ज पर 1 जीबी 3जी-4जी डाटा डाउनलोड की सुविधा और हासिल कर सकते हैं। यह छूट उसे 12 महीने तक मिलेगी और इस दौरान वह जितनी बार चाहे इस तरह का रीचार्ज करा सकता है।