प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बचाई मीडियाकर्मियों की जान

0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सजगता की वजह से सौनी परियोजना के पहले चरण के उद्घाटन को कवर करने गए कुछ मीडियाकर्मियों की जान बच गई। गुजरात के डिप्‍टी सीएम नितिन पटेल ने एक कार्यक्रम के दौरान यह जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि बांध से पानी छोड़े जाने के बाद पीएम मोदी निरीक्षण कर रहे थे। पटेल ने बताया, ”उन्‍होंने अचानक से देखा कि कुछ कैमरामैन और फोटोग्राफर्स पानी छोड़े जाने की जगह पर खड़े थे। कुछ देर पहले ही पानी की तेज धारा छोड़ी गई थी और वह तेजी से उनकी ओर बढ़ रही थी। वह उन्‍हें बहा ले जाती।”

इसे भी पढ़िए :  थाईलैंड के नरेश का लंबी बीमारी के बाद निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

कार्यक्रम की फोटो लेने में व्‍यस्‍त कैमरामैन और फोटोग्राफर्स को इस खतरे की जानकारी नहीं थी। प्रधानमंत्री ने ताली बजाकर और हाथ के अन्‍य इशारे से उन्‍हें इस बारे में बताया। पटेल ने कहा, ”यदि पीएम ने उन्‍हें अलर्ट नहीं किया होता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।” गौरतलब है कि सौराष्‍ट्र क्षेत्र में पानी सप्‍लाई के लिए सौनी योजना का पीएम मोदी ने मंगलवार को उद्घाटन किया था। इस परियोजना के जरिए हर तीन साल में सूखे की मार झेलने वाले सौराष्‍ट्र को सरदार पटेल बांध से पानी मिलेगा। योजना के अनुसार नर्मदा नदी का पानी पहले चरण में 10 और फिर 115 छोटे बड़े बांधों में लाया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी की सबसे दर्दनाक तस्वीर: सरकार के तुगलकी फरमान ने ली शख्स की जान, बैंक की लाइन में दिल का दौरा पड़ने से शख्स की मौत, जिम्मेदार कौन ?

इस पर करीब 12 हजार करोड़ रुपये और खर्च होंगे और पांच हजार गांवों को लाभ मिलेगा। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया जो कि पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी की गुजरात में यह पहली जनसभा है।

इसे भी पढ़िए :  तीन तलाक पर SC में महाबहस : सलमान खुर्शीद ने तीन तलाक को बताया ‘पाप’