Use your ← → (arrow) keys to browse
बेंगलुरु छेड़छाड़ का मामला अभी सुर्खियों में बना ही हुआ था कि दिल्ली-एनसीआर में छेड़छाड़ का एक और मामला सामने आ गया। यहां एक जर्मन महिला ने अपने मकान मालिक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। वह उसके मकान में किरायेदार के तौर पर रह रही थी। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित जर्मन महिला ने दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) में शिकायत दर्ज कराई थी, जहां से यह मामला दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला हौज खास इलाके में कथित रूप से मकान मालिक के यौन हिंसा का शिकार हुई है। आरोपी अमित यादव शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। महिला ने डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के पास 5 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई थी।
Use your ← → (arrow) keys to browse