सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया तो मिलेंगे 2 हजार रुपये इनाम

0
प्रतिकात्मक फोटो।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली। सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने में आम लोग अब बेफिक्र होकर अपना हाथ बढ़ा सकेंगे। दिल्ली में अब सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों की मदद करने वालों को 2 हजार की राशि इनाम के तौर पर मिलेगी।

साथ ही संबंधित अस्पताल से सहायता करने वाले को एक प्रशस्तिपत्र भी दिया जाएगा। सिविल लाइन स्थित अपने निवास पर आयोजित कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल ने कहा कि इससे लोगों का डर दूर होगा और लोग नेक कार्य के लिए प्रोत्साहित होंगे।

इसे भी पढ़िए :  मुझे लोग देवी मानते हैं इसलिए कर रहे हैं प्रदर्शन- मायावती

आपको बता दें कि दिल्ली में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बहुत अधिक है। एक अखबार के मुताबिक, पिछले साल भी करीब 8500 लोग सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए और इसमें से 1600 की मौत हुई। इसमें से कई ने अस्पताल समय से न पहुंचने के कारण दम तोड़ दिया।

इसे भी पढ़िए :  पिता ने अपनी ही मासूम बेटी के काटे कान, वजह जानकर आप बी चौंक जाएंगे

एक अध्ययन में यह बात भी सामने आई कि कई बार लोग घायलों की इसलिए भी मदद नहीं करते हैं कि उन्हें पुलिस व प्रशासन द्वारा फंसा देने का डर रहता था। अब उन्हें इनाम भी मिलेगा और सम्मान भी। इसे देखते हुए यह योजना अत्यन्त महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर जमकर बरसे हरीश रावत, राज्य में उद्योग-धंधे हो रहे हैं चौपट

आगे पढ़ें, मदद करने वालो को पुलिस नहीं करेगी परेशान

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse