नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने बुधवार(2 नवंबर) को कहा कि भूतपूर्व सैनिक की कथित आत्महत्या के मुद्दे पर राजनीतिक विरोध प्रदर्शनों चलते आज मची अफरातफरी के कारण कनॉट प्लेस में धारा 144 लागू रहेगी।
पुलिस ने एक बयान में कहा कि कनॉट प्लेस में 28 दिसंबर तक यह निषेधाज्ञा रहेगी और विरोध प्रदर्शनों के करण जनता को हुई परेशानी के चलते आदेश सख्ती से लागू होंगे।
इसे भी पढ़िए : पूर्व विधायक की भांजी का खौफनाक कारनामा...पहले पति को लगाया ठिकाने फिर करने चली ये काम
निषेधाज्ञा आदेशों के दायरे में जंतर मंतर के आसपास के क्षेत्र को छोड़कर पूरा कनॉट प्लेस उपसंभाग आएगा।
































































