सीमा पार से किसी भी दुस्साहस का माकूल जवाब दें सेना: पर्रिकर

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने नियंत्रण रेखा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सेना अलर्ट रहें और सीमा पार से होने वाले किसी भी दुस्साहस का उपयुक्त जवाब दें।

सेना के एक अधिकारी ने कहा कि दो दिवसीय दौरे पर आये पर्रिकर ने बारामुला जिले में उरी सीमांत क्षेत्र का दौरा किया, जहां पिछले महीने आतंकवादियों ने सेना के ठिकाने पर एक भीषण हमला किया था। उस हमले में सेना के 19 जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे।

इसे भी पढ़िए :  टिकट बंटवारे से नाराज अखिलेश ने कहा, तुरूप के पत्ते का इंतजार करें  

अधिकारी ने बताया कि रक्षा मंत्री के साथ सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह भी थे। स्थानीय कमांडरों ने रक्षा मंत्री को क्षेत्र की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी। मंत्री ने अग्रिम क्षेत्रों में तैनात सैनिकों से बात भी की।

इसे भी पढ़िए :  कैप्टन अमरिंदर ने की पीएम मोदी से ऐसी मांग, सुनकर उड़ जाएगें होश

अधिकारी ने कहा कि ‘‘पर्रिकर ने उनकी वीरता और साहस की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पूरे देश का अभिमान है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सैनिक अत्यंत अलर्ट की स्थिति में रहें और सीमा पार से किसी भी दुस्सास का करारा जवाब दें।’’

इसे भी पढ़िए :  गोरखपुर हादसे में बच्चों की मौत पर बोले स्वास्थ्य मंत्री, हर साल ऐसी मौते होती रहती हैं

मालूम हो कि आतंकवादियों ने 18 सितंबर को उरी में सेना के एक ठिकाने पर एक हमला किया था, जिसमें 19 जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे। हमले के बाद सेना ने 29 सितम्बर को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक किया था।