नई दिल्ली: जेएनयू के छात्र नजीब अहमद के गायब होने के बाद भले ही परिजन इस मामले में राजनीति न करने की बात कर रहे हों लेकिन अब इस मुद्दे को लेकर मामला बढ़ता ही जा रहा है। नजीब को लेकर जेएनयू छात्र संघ बृहस्पतिवार को एक सद्भावना सभा बुला रहा है जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं को बतौर वक्ता बुलाया गया है। ये सभा शाम पांच बजे से शुरू होगी।
जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष मोहित कुमार पांडेय का कहना है कि मुख्यमंत्री के कार्यालय से उनके आने की पुष्टि की गई है। यहां पर मणिशंकर अय्यर, प्रकाश करात, केसी त्यागी सहित अन्य लोग भी आ रहे हैं। हम तो चाहते हैं कि यहां पर उपराज्यपाल और कुलपति भी आकर नजीब को खोजने के लिए जो उन्होंने जो प्रयास किए हैं उस पर अपना पक्ष रखें।
अगले पेज पर पढ़िए- बैठ के लिए नहीं ली गई है अनुमति