नई दिल्ली: वन रैंक वन पेंशन को लेकर सुसाइड करने वाले पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल का अंतिम संस्कार आज हरियाणा के भिवानी में होगा। उनके अंतिम संस्कार में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे। कल रामकिशन की खुदकुशी के मुद्दे पर कांग्रेस और आप ने खूब हंगामा किया था। पीड़ित परिवार से मिलने की जिद पर अड़े दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राहुल गांधी को हिरासत में भी लिया गया था हालांकि बाद में छोड़ दिया गया।
रामकिशन की आत्महत्या तब बड़ा मुद्दा बन गई जब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने सड़कों पर हल्ला बोल दिया। इस बीच सूत्रों के हवाले से सरकार ने सुसाइड को लेकर कई सवाल उठाए हैं। सूबेदार रामकिशन ग्रेवाल ने वन रैंक वन पेंशन को लेकर अपनी जान दे दी। लेकिन ये रामकिशन ने भी नहीं सोचा होगा कि उनकी खुदकुशी दिल्ली की सियासत में भूचाल ला देगी। उनकी आत्महत्या दो बड़ी राजनीतिक पार्टियों को सियासत करने की वजह दे देगी।
राम किशन ग्रेवाल दिल्ली में रक्षा मंत्री को ज्ञापन देने गए थे लेकिन वहीं पर उन्होंने जहर खाकर जान दे दी। जहर खाने के बाद रामकिशन ने बेटे प्रदीप से फोन पर कहा कि वो जान दे रहे हैं। ये बातचीत प्रदीप के फोन में रिकॉर्ड हो गई थी।
रिटायर्ड सूबेदार रामकिशन ग्रेवाल ने उसी पन्ने पर सुसाइड नोट लिखा, जिस पर रक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन था। रामकिशन ने इसमें पेंशन और भत्ता बढ़ाने की मांग की थी। इस बीच सरकार ने पूर्व सैनिक की खुदकुशी पर सवाल उठाए हैं।
अगले पेज पर पढ़िए – सुसाइड पर सरकार का क्या है कहना ?
































































