भारत ने बुधवार को कहा कि वह अपने आठ राजनयिकों को पाकिस्तान से वापस बुलाएगा। सरकार ने यह फैसला स्थानीय मीडिया पहचान जाहिर होने और पड़ोसी देश से संबंधों में कड़वाहट आने के बाद लिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने कहा, ‘उन्होंने(पाकिस्तान) छह राजनयिकों के नाम सार्वजनिक किए हैं और उनके छह लोग आज गए हैं। हम अपने आठों राजनयिकों को वापस बुलाएंगे।’ पहले खबरें आई थीं कि जासूसी के आरोप में पाकिस्तान भारत के दो राजनियकों को वापस भारत भेज सकता है। बता दें, पाकिस्तान उच्चायोग एक अधिकारी के जासूसी के आरोप में पकड़े जाने के बाद बुधवार को पाकिस्तानी उच्चायोग के छह अधिकारी पाकिस्तान वापस लौट गए।.
पाकिस्तान स्थानीय मीडिया की एक खबर के अनुसार पाकिस्तान भारतीय उच्चायोग के कम से कम दो भारतीय अधिकारियों को विध्वंसक गतिविधियों में कथित रूप से शामिल होने के लिए देश छोड़कर जाने को कह सकता है। बुधवार को आई इस खबर में कहा गया कि दोनों अधिकारियों की पहचान हो गई है और उनकी तस्वीरें विभिन्न टीवी समाचार चैनलों पर दिखाई जा रही है। जियो टीवी की खबर के अनुसार वाणिज्य मामलों के अधिकारी राजेश अग्निहोत्री और प्रेस मामलों के अधिकारी बलबीर सिंह को निष्कासित किया जा सकता है।
अगले पेज पर पढ़िए- ‘दूतावास में काम कर रहे हैं रॉ के अधिकारी’